दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम परसा दमया मे हुआ झंडारोहण हुआ

बस्ती- स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ के राष्ट्रीय पर्व पर दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम परसा दमया में मुख्य अतिथि तनवीर बाबा द्वारा झंडारोहण हुआ। 

सर्वविदित हो कि दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम ग्राम व पोस्ट परसा दमया के प्रबंधक जावेद आलम खान व प्रिंसिपल उस्ताद एजाज़ आलम खान की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जमदाशाही निवासी तनवीर बाबा ने निर्धारित समयानुसार कोरोना प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुवे झंडारोहण किया। 

इस राष्ट्रीय पर्व पर तनवीर बाबा ने कोरोना प्रोटोकॉल का खास पालन करने की हिदायत देते हुए कहा कि आत्मशक्ति हमेशा सकारात्मक होना चाहिए जिससे मुल्के हिंदुस्तान उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे।

प्रबंधक व प्रधान संपादक आलम की पुकार जावेद आलम खान ने पत्रकारिता क्षेत्र में निःस्वार्थ व अतुलनीय योगदान के लिए पत्रकार रिज़वान खान को सम्मानित किया।


इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर फर्रुख इस्लाम, हाफिज नूर मोहम्मद, मसूद अहमद खान सर, शकील अहमद, आसमोहम्मद, प्रशांत कुमार, मजीबुल्लाह आदि महानुभाव उपस्थित रहे।