आवास विकास वासियों ने पार्क को बचाने के लिए कि बैठक


बस्ती :- जनपद के आवास विकास कालोनी के निवासियों ने पार्क संख्या 1 को बचाने के लिए बैठक की। मीडिया से बातचीत करते हुए वहां के निवासियों ने बताया कि पार्क संख्या 1 की भूमि पार्क के रूप में दर्ज है । इस पार्क में कालोनी वाले अपने सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों का आयोजन करते है।अब इस पार्क में नगर पालिका और जल निगम पानी की टंकी बनाना चाहते है। कलोनी वालो ने कहा कि यदि यहां टंकी बन जाएगी तो पार्क समाप्त हो जाएगा।इसके बाद कोई खाली जगह नहीं बचेगी। उक्त बातें सीपी श्रीवास्तव ने बातचीत में कही।

आवास विकास के सभासद प्रफ़ुल्ल कुमार सहित आवास विकास वासियों का कहना है कि नगर पालिका और जल निगम यहां पानी की टंकी बनना चाहता था लेकिन सभासद नेे प्रस्ताव पास  करवा  कर उसे रोक दिया था।

ओमकार प्रसाद जी ने बताया की कोर्ट से भी पार्क की यथास्थिति बनाए रखने का आदेश हुआ है साथ ही आवास विकास परिषद ने भी पार्क निर्माण और सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया है। लेकिन जल निगम और नगर पालिका  विरोध के बावजूद टंकी निर्माण करवाना चाहता है जो कि ठीक नहीं है। टंकी बनने से पार्क समाप्त हो जाएगा।

कालोनी वालो का कहना है कि पार्क के आकर्षण में ही हम लोगों ने आवासीय भूमि क्रय किया है जिसके विकसित करने का शुल्क भी अदा किया है अब प्रशासन द्वारा पार्क को छीना जा रहा है जो सरासर अन्याय है।

 जून माह 2020 से जल निगम बस्ती द्वारा उक्त घोषित  पार्क का स्वरूप बिगाड़ते हुए पानी की टंकी का निर्माण कराए जाने हेतु दलबल के साथ प्रयास किया जा रहा है। इस विषय को जिला अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है।मोहल्ले वालों का कहना है  कि यदि टंकी बनाने का निर्णय नहीं बदला जाता तो लोकतांत्रिक तरीके से हम अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे।

 इस संबंध में एक बैठक में मुख्य सूदामा राय, रतन अग्रहरी ,अशोक कुमार पांडे ,राजू पांडे ,अमित तिवारी ,एचके पांडे ,अवधेश पांडे ,यम यस खान ,नरेंद्र पाल गोपाल चंद्र पांडे ,वेंटा श्रीवास्तव ,शशांक द्विवेदी ,हर्षित राय ,विशाल राय ,चंदन गुप्ता राजेश डीडवानिया ,ओम प्रकाश श्रीवास्तव बृजभूषण द्विवेदी, प्रदीप कुमार पांडे, अमन मिश्रा ,मंतूराम ,सीपी श्रीवास्तव ,राघवेंद्र प्रताप सिंह ,अवनींद्र प्रताप सिंह ,अभय द्विवेदी ने उपस्थित रहे।