बस्ती :- आज एबीवीपी के जिला कार्यालय पर हुए बैठक में जनपद के 12 नगर इकाइयों के 200 गांवों में ग्रामीणों के सहयोग से ध्वजारोहण कराने का निर्णय लि
या गया।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक अमर्त्य सुंदरम पांडेय ने कहा कि देश 75वे स्वतंत्रता दिवस में प्रवेश कर रहा है इस अवसर पर एबीवीपी एक गांव एक तिरंगा का अभियान 200 गांवों में चलाएगा।एबीवीपी जन सरोकारों से जुड़ कर समाज के लिए काम करने वाला संगठन है।
।ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के माध्यम से पवित्र उत्सव में जन सहभागिता को बढ़ावा दिया जा सकेगा और आम जनमानस इस उत्सव से जुड़ेगा।
इस अवसर पर विभाग प्रमुख ले जे के शाही,जिला संयोजक अर्षित उपाध्याय,और संगठन मंत्री चंदन जी उपस्थित रहे।