बस्ती :- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की मंडलीय समीक्षा बैठक शहर के स्थानीय होटल में जिला अध्यक्ष रामकेवल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बदरुल हसन मंडल प्रभारी यासिर हयात ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर मोहम्मद हनीफ शाह को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का जिला अध्यक्ष बनाया गया। समीक्षा बैठक को वरिष्ठ नेता विपिन सिंह व प्रदेश महासचिव छात्र सभा विपिन त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष विजय यादव ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे मंडल में संगठन को मजबूत करने व 2022 में भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल करने की योजना बनाई गई।
इसके बाबत मुख्य अतिथि बदरुल हसन ने कहा कि जिस तरह से केंद्र व राज्य सरकार ने जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी हैं पूरे देश व प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी इस अवसर पर एबादुल हक, विशाल गौड़, शिव कुमार यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।