भारतीय युवाओं के भीतर असीम संभावनाएं व क्षमता हैं - नितेश शर्मा

27 दिसंबर 2020, बस्ती। रविवार को बड़ेवन स्थित एक निजी होटल में केबी थ्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कविता, डांस, गायन और कॉमेडी में रुचि रखने वाले प्रदेश के अनेक जिलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदुम्न उपाध्याय एवं उनकी टीम ने किया। आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

केबी थ्री के अंतर्गत कुछ भी, कहीं भी और कभी भी के सांस्कृतिक मंच पर कविता, गायन, नृत्य, कॉमेडी सहित अनेक विधाओं पर प्रतिभागियों के द्वारा अभिनय किया गया। मुख्य अतिथि नितेश शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि देश के युवाओं में असीम संभावनाएं व क्षमता है। जरूरत है उसे निखारने और मंच प्रदान करने की।

 कहा कि सोशल मीडिया के क्रांति का युग चल रहा है। सांस्कृतिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली युवा बिना किसी खर्चे के हजारों लोगों के बीच अपने हुनर का कौशल प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 


सौरभ शुक्ल, सागर कसेरा कुशीनगर, जूही पाठक, कृति पाठक, जागृति सिंह, सगुन सिंह, महेश शुक्ल, ऐश्वर्य शुक्ल ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन ने किया। सूरज चौहान, मोहन चौबे, आदर्श त्रिपाठी, शिवम, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, बृजेश पांडेय, संजय उपाध्याय, सुजीत चौधरी उपस्थित रहे।