सेक्रेटरी पर लगाया अपात्रों को आवास देने का आरोप


बस्ती :-
प्रधानी समाप्त हो गई लेकिन भ्रष्टाचार की परतें खुलनी बंद नहीं हो रही । नया मामला साउघाट विकास खंड के परसा लाल शाही गांव का है जहां के सिक्रेट्री दिलीप वर्मा पर पर गांव के है परसा लाल शाही गांव के निवासी अशोक कुमार ने गरीब आवास योजना में अनियमितता बरतते हुए गरीबों का आवास अपात्र लोगो को देने का आरोप लगाया है।

 इस संबंध में शिकायत पात्र मुख्य विकाश अधिकारी, जिलाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज है लेकिन सीग्रेट्री सब जान कर निजी लाभ प्राप्त करने के लिए अपने चहेतों में प्रधान की मिली भगत से अपात्र लोगो को आवास दे दिए है तमाम शिकायतों के बाद भी उनको पहली किस्त भी जारी की जा चुकी है। 

प्रार्थी का कहना है सिकेयरट्री दिलीप वर्मा पर पहले भी अनियमितता के आरोप लग चुके है । इसकी शिकायत तहसील दिवस पर भी की गई थी। लेकिन तमाम आपत्तियों के बाद भी उन लोगो को आवास का लाभ दिया गया है जबकि दो लोगो के पास पहले से पक्का मकान है। शिकायतकर्ता का कहना है कि निजी लाभ के लिए अपात्रों को आवास दिया गया है।इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।